मेरठ : स्पोर्ट्स कारोबारी के घर लाखों की चोरी, शातिर नौकर ने वारदात को दिया अंजाम
मेरठ। शहर के बड़े कारोबारी व भल्ला स्पोर्ट्स के मालिक राकेश भल्ला के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस वारदात को कारोबारी के नौकर ने ही बड़ी चालाकी से अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी नौकर के कुछ जानने वालों को हिरासत में लेकर मामले …
मेरठ। शहर के बड़े कारोबारी व भल्ला स्पोर्ट्स के मालिक राकेश भल्ला के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस वारदात को कारोबारी के नौकर ने ही बड़ी चालाकी से अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी नौकर के कुछ जानने वालों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खाने में नशीला पदार्थ देकर वारदात को दिया अंजाम
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नौकर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के लिए नौकर ने राकेश भल्ला और उनकी पत्नी रेखा भल्ला को खाने में नशीला पदार्थ डालकर खिला दिया। जिसके बाद दोनों बदहवास हो गए और जब करीब 18 घंटे बाद सोमवार की दोपहर करीब दो बजे उनकी आंख खुली तो नौकर नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार था। नौकर ने दोनों को खाने में जिस तरह का नशीला पदार्थ दिया था उससे कारोबारी और उनकी पत्नी की जान भी जा सकती थी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें रविवार की रात दो बजे प्रकाश को नकदी और ज्वैलरी लेकर घर से निकते हुए दिखा जा सकता है। वारदात के समय घर पर सिर्फ राकेश भल्ला उनकी पत्नी रेखा भल्ला ही मौजूद थीं। बेटा सागर जयपुर में पत्नी के साथ घूमने गया था। पुलिस ने प्रकाश के कुछ करीबी नेपाल के रहने वाले नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि राकेश भल्ला की भल्ला स्पोर्टस कंपनी बास्केट बाल, फूटबाल और क्रिकेट का सामान बनाती है। उनका आवास नौचंदी थाना क्षेत्र में साम्राट कालोनी में है।
नौकरी पर रखते समय हुई बड़ी लापरवाही
वहीं, इस वारदात के आरोपी नौकर प्रकाश को नौकरी पर रखने को लेकर बड़ी लापरवाही की बात सामने आयी है। राकेश भल्ला ने बिना सत्यापन के ही नौकर को रख लिया था। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि 17 अप्रैल को ही प्रकाश को बतौर नौकर रखा गया था। उनके पुराने नौकर ने ही प्रकाश की जमानत ली थी। यदि उसी समय प्रकाश का सत्यापन थाने से करा लिया होता तो शायद चोरी की वारदात नहीं हो पाती। प्रकाश ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बस इतना ही बताया था कि वह नेपाल का रहने वाला है। उसका पूरा पता भी परिवार के लोगों के पास नहीं है। वारदात के बाद प्रकाश ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। ऐसे में पुलिस प्रकाश के अन्य साथियों के जरिए उसकी पड़ताल कर रही है।
