बरेली: महेश के परिवार से मिले एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मानसिक चिकित्सालय में 19 अप्रैल को सीबीगंज निवासी महेश चंद्र की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था। पुलिस 11 दिन बीत जाने के बाद भी उनके कातिल तक नहीं पहुंच सकी है। महेश के परिवार से मिलने के लिए सोमवार को एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष …

बरेली, अमृत विचार। मानसिक चिकित्सालय में 19 अप्रैल को सीबीगंज निवासी महेश चंद्र की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था। पुलिस 11 दिन बीत जाने के बाद भी उनके कातिल तक नहीं पहुंच सकी है। महेश के परिवार से मिलने के लिए सोमवार को एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार आए और उन्होंने पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार और यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मानसिक अस्पताल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। पुलिस और साक्ष्य संकलन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।–—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेतायुग की हुई थी शुरुआत

संबंधित समाचार