हल्द्वानी: “भ्रष्ट अधिकारी हैं बिजली संकट के जिम्मेदार” नारेबाजी कर फूंका पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली संकट के खिलाफ जनता गुस्से में है। दरअसल बिजली कटौती होने से पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है। आम आदमी की इन्हीं परेशानियों को उठाते हुए आज सुराज सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली संकट के खिलाफ जनता गुस्से में है। दरअसल बिजली कटौती होने से पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है।

आम आदमी की इन्हीं परेशानियों को उठाते हुए आज सुराज सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के एमडी का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा महंगी बिजली बेची जा रही है, इसके जिम्मेदार भी बिजली विभाग के अधिकारी ही हैं क्योंकि विभाग की ओर से पूर्व में जरुरत के हिसाब से बिजली को नहीं खरीदा गया।

राजेंद्र पंत ने कहा कि बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन हर बार जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट में भी 125 करोड़ का ट्रांसफार्मर घोटाला सामने आ चुका है लेकिन अभी तक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आम जनता को साथ में लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

दीपक जोशी ने कहा कि आए दिन बिजली कटौती से इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विभागीय अधिकारियों को जनता की सुध लेनी चाहिए। इस मौके पर चेतन, सुंदर, प्रकाश, विक्रम, मनीष, जगदीश, योगेश, विजय, अमित आदि रहे।

संबंधित समाचार