गुजरात: सुरेन्द्रनगर में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
सुरेन्द्रनगर। गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के पाणसीणा क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-लींबडी राजमार्ग पर कटारिया गांव के निकट एक मधुरम ट्रेवल्स की निजी बस और इको कार में आज तड़के भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार …
सुरेन्द्रनगर। गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के पाणसीणा क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-लींबडी राजमार्ग पर कटारिया गांव के निकट एक मधुरम ट्रेवल्स की निजी बस और इको कार में आज तड़के भिड़ंत हो गयी।
हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों के नाम सागरभाई जे पवार (27), अनिलभाई बी चौहाण (25), संदीपभाई के जोटाणिया (25), इमरानभाई के समा हैं। वे विवाह समारोह में शामिल होने राजकोट से राजस्थान की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग मादक पदार्थ मामला: एनसीबी ने एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार,अब तक कुल पांच गिरफ्तार
