Gujarat Day पर राशिद खान का गुजराती लुक, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने खेला डांडिया…देखें तस्वीरें

Gujarat Day पर राशिद खान का गुजराती लुक, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने खेला डांडिया…देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटन्स टीम ने अब तक सीजन में नौ मैच खेले हैं और आठ में उसे जीत मिली है। 16 अंक के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। इसी बीच एक मई को टीम ने गुजरात फाउंडेशन डे …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटन्स टीम ने अब तक सीजन में नौ मैच खेले हैं और आठ में उसे जीत मिली है। 16 अंक के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। इसी बीच एक मई को टीम ने गुजरात फाउंडेशन डे मनाया। इस दौरान खिलाड़ियों को धमाल देखने को मिला।उपकप्तान राशिद खान पगड़ी पहने नजर आए, तो वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ियों ने डांडिया खेलकर इवेंट में चार चांद लगाए।

गुजरात फाउंडेशन डे के मौके पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में नजर आए।

वहीं हार्दिक और राशिद के साथ बाकी खिलाड़ियों ने जमकर गरबा किया। राहुल तेवतिया और टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी डांडिया खेला।

गुजरात टीम के प्लेयर राशिद खान भी सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज शेयर कर गुजरात फाउंडेशन-डे की बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में गुजराती भाषा में लिखा- गुजरात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी गुजरात डे।

गुजरात फ्रेंचाइजी ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। राशिद खान भी गुजराती पगड़ी पहनते हुए नजर आ रहे हैं। आखिर में नेहरा आते हैं और कहते हैं- हैप्पी गुजरात डे।

राशिद खान
राशिद खान

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, वाशिंगटन सुंदर फिर हुए चोटिल

ताजा समाचार

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित