रायबरेली : एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के प्रमुख कमलेश सोनी हटाए गए , अभय कुमार को मिली जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली । बिजली और कोयला किल्लत के बीच एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन ने अचानक बड़ा बदलाव किया है । रविवार को ऊंचाहार परियोजना के प्रमुख रहे कमलेश सोनी को हटा दिया गया है । उनके स्थान पर झारखंड से अभय कुमार सामैयार को लाया गया है । इस समय देश में कोयला किल्लत के कारण …

रायबरेली । बिजली और कोयला किल्लत के बीच एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन ने अचानक बड़ा बदलाव किया है । रविवार को ऊंचाहार परियोजना के प्रमुख रहे कमलेश सोनी को हटा दिया गया है । उनके स्थान पर झारखंड से अभय कुमार सामैयार को लाया गया है ।

इस समय देश में कोयला किल्लत के कारण बिजली की समस्या पैदा हो गई है । जिसको लेकर सभी बिजली परियोजनाओं पर अधिकारियों और सरकार की नजर है । इस बीच एनटीपीसी के दिल्ली मुख्यालय स्थित उच्च प्रबंधन ने बड़ा चौकाने वाला निर्णय लिया है।

एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक रहे कमलेश सोनी को अचानक हटा दिया गया है । उनको किसी परियोजना की जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है । कमलेश सोनी को एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई में मुख्य महाप्रबंधक प्रचालन सेवाएं बनाकर भेजा गया है । इसी के साथ झारखंड के दारली पल्ली  में कोयला खनन  में एनटीपीसी का मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम देख रहे अभय कुमार सामैयार  को ऊंचाहार परियोजना का नया प्रमुख बनाया गया है ।

यह भी पढ़ें :रायबरेली: एनटीपीसी ऊंचाहार में गहराया कोयला संकट, डीआरएम ने कोयला परिवहन को लेकर किया निरीक्षण 

संबंधित समाचार