बरेली: गर्मी में तेजी से पांव पसार रहा त्वचा रोग
बरेली, अमृत विचार। रविवार को मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसलिए शासन की ओर से आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल रहा है। जिले के समस्त 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। विभाग से मिले डाटा के …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसलिए शासन की ओर से आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल रहा है। जिले के समस्त 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।
विभाग से मिले डाटा के अनुसार आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों में सबसे अधिक मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिल रहे हैं, वहीं बुखार के चपेट में भी अधिक लोग हैं।
सबसे अधिक त्वचा रोग के मरीज
आरोग्य मेले में रविवार को कुल 3927 मरीजों को परामर्श दिया गया। इस दौरान 634 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले हैं। वहीं 444 मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित 634 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया गया मरीजों को समय पर इलाज दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
