हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में लागू हो ड्रेस कोड
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों से वार्ता में अभिभावकों ने ड्रेस कोड पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में लाने और बाहरी लोगों को रोकने के लिए कॉलेज की यूनिफार्म बड़ी सहायक साबित हो सकती है। कला संकाय विभागों के तत्वावधान में हुई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों से वार्ता में अभिभावकों ने ड्रेस कोड पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में लाने और बाहरी लोगों को रोकने के लिए कॉलेज की यूनिफार्म बड़ी सहायक साबित हो सकती है। कला संकाय विभागों के तत्वावधान में हुई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक की शुरूआत प्रभारी प्राचार्य डॉ. कमला पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अभिभावक गुलशन, कुंती देवी ने करियर काउंसलिंग पर जोर दिया। महेश चंद्र कांडपाल, लक्ष्मी देवी, हेमा जोशी ने ड्रेस कोड अनिवार्य होने की बात कही। विमला भट्ट ने ऑनलाइन शिक्षा की तुलना में ऑफलाइन कक्षा के संचालन को अधिक प्रभावी बताया। समन्वयक डॉ. तारा भट्ट, संचालक अंग्रेजी विभाग की सह प्राध्यापक डॉ. कविता बिष्ट धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कविता, डॉ. नीलोफर, डॉ. कमला पंत, डॉ. माया शुक्ला, डॉ. पुष्पा पंत, एसएन सिद्ध, डॉ. महेश कुमार, डॉ. नवल किशोर लोहनी मौजूद रहे।
