2014 के बाद से गरीबों में आत्मसम्मान का संचार किया गया: अभिषेक मिश्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। रानोपाली के उदासीन आश्रम में भाजपा महानगर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि केंद्र में 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के भीतर योजनाओं के माध्यम से आत्मसम्मान का संचार किया गया। …

अयोध्या। रानोपाली के उदासीन आश्रम में भाजपा महानगर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि केंद्र में 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के भीतर योजनाओं के माध्यम से आत्मसम्मान का संचार किया गया।

गरीबों को शौचालय, निशुल्क गैस व विद्युत कनेक्शन, रहने के लिए आवास उपलब्ध कराया गया। इलाज के लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था आयुष्मान भारत योजना के तहत की गई।

प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धि पर दूसरे सत्र में बोलते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि माफियाराज व गुंडागर्दी यूपी से पूरी तरह से दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। भयमुक्त परिवेश के कारण उत्तर प्रदेश निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है। दूसरे राज्य भी यूपी सरकार की कार्यप्रणाली का अनुसरण कर रहे हैं।

भारत के वैश्विक परिदृश्य पर बोलते हुए अनुसूचित बोर्ड के चेयरमैन डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत विकसित देशों के लिए भी पथ प्रदर्शक की भूमिका में है। कोविड काल के दौरान जब दुनिया के सभी देश संघर्ष कर रहे थे भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा था।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरत दास ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को अपने भीतर समाहित करते हुए हमें समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

पढ़ें- बरेली: रेनू मिश्रा और अभिषेक द्विवेदी ने कराया नामांकन

संबंधित समाचार