नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए 197 हस्तियों ने लिखा PM को खत,आठ सेवानिवृत्त जज भी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए 197 हस्तियों ने लिखा PM को खत, पत्र लिखने वालों में आठ रिटायर्ड जज, 92 सशस्त्र बल अधिकारी समेत 197 हस्तिया शामिल । देश की राजनीति को लेकर अब लोग चिंतित होने लगे हैं। अब लोग सामने आने लगे हैं। देश की 197 बड़ी हस्तियों ने …

नई दिल्ली। नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए 197 हस्तियों ने लिखा PM को खत, पत्र लिखने वालों में आठ रिटायर्ड जज, 92 सशस्त्र बल अधिकारी समेत 197 हस्तिया शामिल ।

देश की राजनीति को लेकर अब लोग चिंतित होने लगे हैं। अब लोग सामने आने लगे हैं। देश की 197 बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री का खुला पत्र लिखा है। पत्र को लिखने वालों में आठ रिटायर्ड जज, 97 रिटायर नौकरशाह और 92 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं। पत्र में लिखा गया है कि वह चिंतित नागरिकों के रूप में वह मानते हैं कि नफरत की राजनीति को समाप्त किया जाए।

इसी भी पढ़ें- कांग्रेस ने मेवानी मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा का मांगा इस्तीफा

संबंधित समाचार