अयोध्या: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का गैंग, 4 गिरफ्तार, 5 हजार नगद समेत कट्टा, कारतूस बरामद
अयोध्या। इनायतनगर पुलिस ने चोरों के शातिर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 5 हजार नगद और कट्टा-कारतूस, चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा जिले के मूल निवासी हैं जो जिले में रह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह …
अयोध्या। इनायतनगर पुलिस ने चोरों के शातिर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 5 हजार नगद और कट्टा-कारतूस, चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा जिले के मूल निवासी हैं जो जिले में रह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया विजय उर्फ तौहिद पुत्र शिवजी भोसले, उमेश पुत्र अनवर भोसले व उनके सहयोगी टाटा पवार पुत्र पकौड़ा पवार व महिपाली उर्फ आरुष पुत्र पकौड़ा पवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को शनिवार को चमनगंज जंगल से गिरफ्तार किया गया। एक तमंचा 312 बोर व कारतूस बरामद किया गया है। एक अदद लोहा काटने वाला कटर, चाकू व पांच हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा जिले के रहने वाले हैं, जिनके ऊपर थाने में पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
पढ़ें-अयोध्या: पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, मादक पदार्थ बरामद
