ऋषि कपूर की Death Anniversary पर इमोशनल हुईं बेटी रिद्धिमा, पोस्ट शेयर कर लिखी यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज व दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन को आज 30 अप्रैल को दो साल हो गए हैं आज एक्टर की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में कई बार एक्टर के चाहने वाले, करीबी दोस्त और फैमली उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब आज उनकी पुण्यतिथि …

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज व दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन को आज 30 अप्रैल को दो साल हो गए हैं आज एक्टर की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में कई बार एक्टर के चाहने वाले, करीबी दोस्त और फैमली उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर एक्टर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने पापा को याद किया है।

रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में छोटी सी रिद्धिमा अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों बाप बेटी के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

https://www.instagram.com/p/Cc9ek89o5UA/?utm_source=ig_web_copy_link

फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा है, पापा। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हार्ट इमॉटिकन बनाई है। रिद्धिमा अपने पिता के बेहद करीब थीं।

बता दें कि, 30 अप्रैल को दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया था। करीब डेढ़ साल कैंसर से लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

पढ़ें-‘Runway 34’ ने बॉक्स ऑफिस पर की सफल लैंडिंग, दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म

संबंधित समाचार