बरेली: अवैध टैक्सी स्टैंड पर खड़े वाहनों का चालान कर रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार बरेली। पटेल चौक के पास लग रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को नहीं हटाने को लेकर टैक्सी चालक अपर नगर आयुक्त से मिले। उन्होंने टैक्सी स्टैंड न हटाने की मांग की है। टैक्सी ड्राइवर इरशाद, रविन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, राजा बाबू, वीर, सोनू सिंह आदि एकजुट होकर नगर निगम पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे …

अमृत विचार बरेली। पटेल चौक के पास लग रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को नहीं हटाने को लेकर टैक्सी चालक अपर नगर आयुक्त से मिले। उन्होंने टैक्सी स्टैंड न हटाने की मांग की है। टैक्सी ड्राइवर इरशाद, रविन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, राजा बाबू, वीर, सोनू सिंह आदि एकजुट होकर नगर निगम पहुंचे।

उन्होंने कहा कि वे 1980 से इसी स्थान पर टैक्सी खड़ी करते आ रहे हैं। उनके टैक्सी खड़ी करने से कोई यातायात भी बाधित नहीं होता है। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस उनका हर रोज चालान काट रही है। पुलिस टैक्सी नहीं खड़ी करने की बात कह रही। अपर नगर आयुक्त ने उन्हें समझाया है कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि सभी अवैध स्टैंड हटाए जाएंगे। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। टैक्सी संचालकों ने दूसरी जगह आवंटित करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटा दिया अब पुलिस की जिम्मेदारी न लगे सड़क पर दुकान, अपर नगर आयुक्त ने एसएसपी को भेजा पत्र

संबंधित समाचार