बरेली: कोरोना के कारण नहीं हो पाई पढ़ाई, गुरुजी पास कर देना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बीते वर्ष कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। इसके बाद भी स्कूल खुले, मगर कई अड़चनों के कारण छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित रहा । बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षक हैरान हैं। पढ़ाई ठीक से न होने का असर साफ दिख …

अमृत विचार, बरेली। बीते वर्ष कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। इसके बाद भी स्कूल खुले, मगर कई अड़चनों के कारण छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित रहा । बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षक हैरान हैं। पढ़ाई ठीक से न होने का असर साफ दिख रहा है, जो कॉपियां मूल्यांकन केंद्रों में जांच को आई हैं, उनमें किस्से-कहानी तो कुछ में खाली पेज निकल रहे हैं। परीक्षकों का कहना है कि इस कारण परीक्षाफल प्रभावित हो सकता है।

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर काफी समय तक असमंजस में रहा। इसकी वजह से छात्र-छात्राएं पूरी तैयारी नहीं कर पाए। परीक्षा की तिथि पास आने पर भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका। इसका बोर्ड परीक्षाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा। इस समय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। परीक्षकों के अनुसार कई कॉपियों में परीक्षार्थियों ने मूल विषय व पाठ्यक्रम के अलावा मनगढ़ंत बातें लिखी हैं । कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी रहे, जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं के पन्ने कोरे निकल रहे हैं। कृषि, कॉमर्स और कंप्यूटर की सभी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकित हो गई हैं। एक छात्र ने उत्तरपुस्तिका में कोरोना के कारण पढ़ाई न होने की बात लिखी है। इसके साथ ही पास करने का अनुरोध किया है। मूल्यांकन केंद्र पर 215 उप प्रधान परीक्षक एवं 2072 परीक्षक नियुक्त हैं। जनपद में जीआईसी, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज और एसबी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों के खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मालगाड़ी में लदे कोयले से निकला धुंआ, जंक्शन पर पानी डालकर बुझाया

 

संबंधित समाचार