बाराबंकी: एक मई को होगा मधु लिमये जन्मशती समारोह, सम्मानित होंगी कई विभूतियां
बाराबंकी। समाजवादी नेता स्व. मधु लिमये की जन्मशती पर आगामी एक मई को प्रातः 10 बजे नगर के गांधी भवन में मधु लिमये जन्मशती समारोह का शुभारम्भ होगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। जन्मशती समिति के जिला प्रभारी धनंजय शर्मा …
बाराबंकी। समाजवादी नेता स्व. मधु लिमये की जन्मशती पर आगामी एक मई को प्रातः 10 बजे नगर के गांधी भवन में मधु लिमये जन्मशती समारोह का शुभारम्भ होगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
जन्मशती समिति के जिला प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि संजय सिंह के अलावा पूर्व अपर महाधिवक्ता सैय्यद हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार जयंत सिंह तोमर (ग्वालियर), समाजसेवी डॉ. विवेक सिंह वर्मा सहित कई अन्य विभूतियां भी सम्मानित होंगी। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात समाजवादी नेता रघु ठाकुर करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, स्व मधु लिमये जन्मशती समारोह समिति के अध्यक्ष, गांधीवादी राजनाथ शर्मा, पूर्व अपर महाधिवक्ता सैय्यद हुसैन, समाजवादी चिंतक शाहनवाज़ क़ादरी, एस.एस नेहरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, वरिष्ठ पत्रकार जयंत सिंह तोमर, समाजसेवी डॉ विवेक सिंह वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, राजेन्द्र वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, फतेहपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव, समाजवादी अध्येता रिज़वान रज़ा मौजूद रहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि बाराबंकी से मधु लिमये का आत्मीय रिश्ता रहा है।
सन् 1974 में मधु लिमये ने बाराबंकी में सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। वह दो दिन बाराबंकी रहे। उन्होंने राजनाथ शर्मा को जिलाध्यक्ष और सुंदर लाल दीक्षित को महामंत्री बनाया था। 21 मई को ग्वालियर और 28 मई को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली में उनकी स्मृति में सम्मेलन का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें-रामपुर में बीता था पंडित बिरजू महाराज का बचपन
