कार रिवर्स करते समय कुएं में जा गिरी, दो बच्चे समेत पिता की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कुआं में कार के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की पानी में डुबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर गोविंद नगर में बीती रात कुआं में कार गिरने से पिता सहित दो बच्चों की पानी में …

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कुआं में कार के गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की पानी में डुबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर गोविंद नगर में बीती रात कुआं में कार गिरने से पिता सहित दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई हैं।

शासकीय माध्यमिक शाला शिकारपुर राहतगढ में पदस्थ शिक्षक हिमांशु तिवारी अपने दो बच्चों बिट्टू (12) और ध्रुव (9) को लेकर घुमाने के लिये निकले थे। लौटते समय घर के समीप ही बिना मुंडेर के कुएं के पास कार रिवर्स करते समय कार कुएं में जा गिरी। जिससे तीनों लोगों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने देर रात तीनों शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें- Power Crisis: कोयले की कमी से दिल्ली में गहराया बिजली संकट, मेट्रो और अस्पतालों पर पड़ेगा असर!

संबंधित समाचार