मथुरा: वरमाला के बाद दुल्हन को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने …

मथुरा। नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारकर आरोपी फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने ही वारदात को अंजाम दिया।

चारों तरफ मातम का माहौल व चीख-पुकार फैल गई। परिजनों ने डॉक्टर को बुला कर दिखाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। चंद सेकेंडों में शादी का माहौल मातम में बदल गया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जब लड़की के पिता खुबी राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी बेटी वरमाला डालकर कमरे में अंदर कुर्सी पर बैठी थी और कोई अज्ञात व्यक्ति आया और उसने बेटी के कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पढ़ें- बहराइच: विवाहिता की हत्या कर ससुरालीजन फरार, पति समेत तीन पर केस दर्ज

संबंधित समाचार