Ukraine Russia War : जो बाइडेन बोले- रूस की छद्म युद्ध टिप्पणी सही नहीं, लेकिन चिंताजनक

Ukraine Russia War : जो बाइडेन बोले- रूस की छद्म युद्ध टिप्पणी सही नहीं, लेकिन चिंताजनक

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूसी अधिकारियों की ओर से यूक्रेन में संघर्ष को अमेरिका, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और रूस के बीच सीधे टकराव या छद्म युद्ध बताना असत्य, लेकिन चिंताजनक हैं। बाइडेन ने रूस अधिकारियों की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “वे सच्चे नहीं हैं। …

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूसी अधिकारियों की ओर से यूक्रेन में संघर्ष को अमेरिका, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और रूस के बीच सीधे टकराव या छद्म युद्ध बताना असत्य, लेकिन चिंताजनक हैं। बाइडेन ने रूस अधिकारियों की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “वे सच्चे नहीं हैं। वे मेरी चिंता करते हैं, क्योंकि यह उनकी हताशा को दर्शाता है। रूस ने पहली बार में जो करने के लिए निर्धारित किया गया था, उसे करने में वे अपनी घोर विफलता महसूस कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह सच्चाई से अधिक उनकी विफलता को प्रतिबिंबित करता है। इसलिए यह कहने के बजाय कि यूक्रेन के पास रूसी सेना का विरोध करने की क्षमता है, इस तरह का बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लोगों को बताना होगा कि अमेरिका और सभी नाटो रूसी सैनिकों और टैंकों को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।” उल्लेखनीय है कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सहित वहां के अन्य अधिकारियों ने रूस के विशेष सैन्य अभियान के दौरान यूक्रेन में अमेरिका और नाटो की गतिविधियों को एक छद्म युद्ध की ओर ले जाने की संभावना जताई है।

यूक्रेन के मुद्दे पर भारत से बातचीत जारी रखेगा अमेरिका: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि अमेरिका, यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बात कर रहा है और अगले महीने जापान में होने वाले क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन में भी इस पर बातचीत की जाएगी। साकी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ युद्ध में यूक्रेन के लोगों की मदद करने के लिए भारतीय नेताओं के साथ हमारी बातचीत जारी है…चाहे वह हमारे द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हो या हमने जो सहायता प्रदान की है। हम बैठक में ये बातें रखेंगे।’’

क्वाड में ये देश शामिल
जापान में मई में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन और उसमें यूक्रेन का मुद्दा कैसे उठाया जाएगा या उस पर क्या चर्चा होगी के संबंध में किए सवाल के जवाब में साकी ने यह बात कही। क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन टोक्यो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साकी ने कहा, ‘‘ बैठक में अभी कई सप्ताह हैं, इसलिए काफी कुछ हो सकता है। जैसा कि आपको पता है कि क्वाड के अन्य सदस्य देश भी युद्ध लड़ने में यूक्रेन के प्रयासों में उसकी मदद करने में महत्वपूर्ण साझेदार तथा समर्थक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उदाहरण के तौर पर जापान ने न केवल कई प्रकार की सहायता प्रदान की है, बल्कि वे यूरोप की मदद के लिए कुछ एलएनजी संसाधनों के बदलाव पर भी सहमत हुए हैं। उन्होंने कई कदम उठाए हैं,जिन पर चर्चा की जाएगी।’’

ये भी पढ़ें : COVID-19: चीन में कोरोना की वापसी, बीजिंग में ऑनलाइन कक्षाएं चालू

ताजा समाचार

Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि
बहराइच: डिगिहा तिराहा के पास नाले में मिला नवजात का शव, जानिए क्या बोले लोग...