लखनऊ: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने बाथरूम में लगाई फांसी, पेट पर लिखा सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। जानकीपुरम थानांतर्गत सेक्टर जे में गुरुवार सुबह सावित्री (20) का उसके घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। शव बाथरूम के रोशनदान के सहारे फंदे से लटका मिला, जबकि पैर जमीन पर पर टिके थे। वहीं मृतका के पेट पर सुसाइड नोट लिखा मिला। सुसाइड नोट में लिखा था ‘मेरी …

लखनऊ। जानकीपुरम थानांतर्गत सेक्टर जे में गुरुवार सुबह सावित्री (20) का उसके घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। शव बाथरूम के रोशनदान के सहारे फंदे से लटका मिला, जबकि पैर जमीन पर पर टिके थे। वहीं मृतका के पेट पर सुसाइड नोट लिखा मिला।

सुसाइड नोट में लिखा था ‘मेरी मौत की वजह अजय है, उसे जेल भेज दिया जाए’। परिजनों के अनुसार सावित्री केकेसी कॉलेज में बी-कॉम की छात्रा थी और पिछले कई दिनों से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अजय नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतका के बड़े भाई पवन तिवारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सावित्री के पास एक ही युवक अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान कर रहा था। फोन कॉल के बाद ही सावित्री का व्यवहार बदल जाता था। कई बार पूछा गया पर सावित्री ने कुछ नहीं बताया।

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह बाथरूम में नहाने गई। काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजे को तोड़ दिया गया। बाथरूम में उसे फंदे से लटका पाया गया। जानकीपुरम प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि अजय के संदर्भ में मृतका के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं।

पढ़ें- बरेली: रात में बोला लगा दो फांसी, सुबह हाथ जोड़कर खड़ा रहा सिपाही

संबंधित समाचार