बरेली: एसएनसीयू स्टाफ ने मरीज से लिया 1300 रुपये का सुविधा शुल्क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। सरकारी अस्पताल में मरीजों को किस प्रकार उचित इलाज दिया जाता है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है मार्च में जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुए एक बच्चे के परिजनों से इलाज के नाम पर न केवल 1300 रुपये की सुविधा शुल्क वसूली गई, बल्कि अभद्र व्यवहार भी …

अमृत विचार, बरेली। सरकारी अस्पताल में मरीजों को किस प्रकार उचित इलाज दिया जाता है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है मार्च में जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुए एक बच्चे के परिजनों से इलाज के नाम पर न केवल 1300 रुपये की सुविधा शुल्क वसूली गई, बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया गया। परिजनों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई जिसमें शिकायत पुष्ट पाई गई।

क्या है पूरा मामला
मीरगंज के गांव सैजना निवासी सुखलाल के 40 दिन के बच्चे दक्ष वर्मा की घर पर तबीयत बिगड़ी तो वह बच्चे को लेकर मीरगंज सीएचसी लेकर गए। यहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोप है कि परिजनों ने जब बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया तो यहां तैनात स्टाफ विमल, बिजनेश और ज्योति ने इलाज के एवज में 1300 रुपये सुविधा शुल्क की मांग की, परिजनों ने जब सुविधा शुल्क न देने की बात कही तो उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। इलाज में देरी होने के चलते परिजनों ने सुविधा शुल्क स्टाफ को दे दिया जिसके बाद बच्चे का इलाज शुरू किया किया। बच्चे का दूध भी बाहर से मंगाया गया।

मांगा स्पष्टीकरण, चेतावनी जारी
इस संबंध में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जांच में शिकायत पुष्ट पाई गई है। जो भी सुविधा शुल्क स्टाफ द्वारा लिया गया है उसको वापस कराया जाएगा। वहीं भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता सामने आने पर संबंधित स्टाफ की सेवाएं समाप्त करने को ठेका कंपनी को पत्र भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध खोखे व दुकानों पर चला बुलडोजर

संबंधित समाचार