दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की क्रूरता सामने आई है। मुखबिरी का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। आधा दर्जन सशस्त्र नक्सली रात को गांव आए और युवक को घर से थोड़ी दूर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना स्थल से माओवादी …
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की क्रूरता सामने आई है। मुखबिरी का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। आधा दर्जन सशस्त्र नक्सली रात को गांव आए और युवक को घर से थोड़ी दूर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना स्थल से माओवादी पर्चे भी मिले हैं। मृतक का नाम हरेंद्र कोर्राम बताया गया है और वह नीलवाया गांव का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की आत्महत्या
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
