बरेली: पुरस्कृत पांच ग्राम पंचायतों को मिली 33 लाख रुपये की धनराशि
अमृत विचार, बरेली। पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि के खातों में पुरस्कार के 33 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ठ कार्य के आधार पर इन गांवों को पुरस्कृत किया गया है। इसमें शासन से चयनित ग्राम पंचायत भरतौल, मिंतरपुर, अलीगंज, …
अमृत विचार, बरेली। पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि के खातों में पुरस्कार के 33 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ठ कार्य के आधार पर इन गांवों को पुरस्कृत किया गया है। इसमें शासन से चयनित ग्राम पंचायत भरतौल, मिंतरपुर, अलीगंज, कठर्रा व मिर्जापुर औरंगाबाद हैं। इनमें कार्य योजना बना ली गई है। जल्द ही विकास कार्य किये जाएंगे।
जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत पंचायतों से संबंधित ब्लाक अधिकारियों, सचिवों व प्रधानों को इनाम के तौर पर मिली धनराशि से बेहतर विकास कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पुरस्कृत धनराशि का व्यय गोशाला/काजी हाउस की मरम्मत व रख रखाव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंध से संबंधित कार्य, ग्राम पंचायतों में स्वयं की आय के स्रोतों में वृद्धि के लिए कार्य में लिए जा सकते हैं।
पंचायत भवन का निर्माण कराया जा सकता है। पंचायत भवन पूर्व से निर्मित है तो उसमें आवश्यकतानुसार एक या दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंचायत कार्यालय की स्थापना, जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर एवं इंटरनेट की सुविधाएं सम्मिलित हैं। ग्राम पंचायतों में जनसुविधा केन्द्र व लाइब्रेरी की स्थापना कराए जाने के अलावा अन्य कार्य कराए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना से पुरस्कृत पंचायतों के नाम :
विकासखंड – ग्राम पंचायत – मिली धनराशि
बिथरी चैनपुर – भरतौल – 11 लाख
दमखोदा – मिंतरपुर – 9 लाख
मझगवां – अलीगंज – 7 लाख
दमखोदा – खठर्रा – 4 लाख
बहेड़ी : मिर्जापुर औरंगाबाद – दो लाख
ये भी पढ़ें- बरेली: बीडीए ने पांच अवैध कालोनियों के निर्माण पर चलाया बुलडोजर
