अयोध्या: लुटेरों ने दो युवकों पर किया हमला, घायल ने आरोपी को पकड़ा, जमकर की पिटाई

अयोध्या: लुटेरों ने दो युवकों पर किया हमला, घायल ने आरोपी को पकड़ा, जमकर की पिटाई

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार अंतर्गत चमनगंज के करीब स्थित धर्म कांटे पर ट्रकों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। घटना को घुमंतू बंजारा जाति के लुटेरों ने अंजाम दिया। घटना के बाद लोगों ने रात में लुटेरों को दौड़ा लिया। जंगल की तरफ भागे आरोपियों को पकड़ने पहुंचे …

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार अंतर्गत चमनगंज के करीब स्थित धर्म कांटे पर ट्रकों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। घटना को घुमंतू बंजारा जाति के लुटेरों ने अंजाम दिया। घटना के बाद लोगों ने रात में लुटेरों को दौड़ा लिया।

जंगल की तरफ भागे आरोपियों को पकड़ने पहुंचे लोगों पर हमला भी कर दिया। आरोपी लुटेरों ने दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एक घायल ने जाबाजी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके बाद उसकी जमकर धुलाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया।

घायल स्थानीय धर्मकांटा के कर्मचारी राजेश कुमार व ट्रक ड्राइवर रामकरन ने बताया कि लुटेरों ने बीती 27-28 अप्रैल की रात करीब 2:30 बजे धर्मकांटा के सामने खड़े ट्रक यूपी 42 टी 0128 को निशाना बनाते हुए मारपीट कर उनसे 9 हजार लूट लिया। इसके बाद लुटेरे 200 मीटर दूर खड़े दूसरे ट्रक को लूटने के लिए चले गए। लूट के तुरंत बाद ड्राइवर रामकरन ने पास स्थिति फैजाबाद धर्मकांटा पर सो रहे कर्मी राजेश कुमार व पड़ोसी मिश्रा जनरल स्टोर के संचालक रंजीत मिश्रा समेत आसपास के अन्य लोगों को जगाया।

चार-पांच की संख्या में स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर सभी ने लुटेरों का पीछा किया तो दूसरे ट्रक को छोड़कर लुटेरे थोड़ी दूर स्थिति जंगल की ओर भाग निकले। जहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। रात्रि करीब 3:30 बजे अपने को चारों तरफ से घिरता देख लुटेरे हमलावर हो गए और घेराबंदी कर रहे धर्मकांटा कर्मी राजेश कुमार को चाकू मारा, उसके बाद दूसरे दिशा से घेराबंदी कर रहे रंजीत मिश्रा को लुटेरे युवक ने पेट में चाकू मार दिया, लेकिन घायल रंजीत मिश्रा ने जांबाजी दिखाते हुए एक लुटेरे को दबोच लिया।

इस बीच लुटेरे के अन्य दोनों साथी रंजीत मिश्रा को घसीटते हुए तालाब में खींच ले गए उसे पानी में डुबोने लगे, लेकिन लोगों की संख्या देख दोनों लुटेरे भाग निकले। हत्थे चढ़े लुटेरे युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुलाई की। इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक की पहचान जानी उर्फ प्यारे पुत्र छिल्ला निवासी एनौरा चिज्जी वर्धा थाना हेगडहर प्रांत महाराष्ट्र के रूप में हुई। लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर उसके डेरे पर मौजूद अन्य सदस्यों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती कराया, जहां घायल धर्मकांटा कर्मी राजेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि रंजीत मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद लुटेरे युवक पर भी इनायत नगर पुलिस मेहरबान हो गई और लूट की इतनी बड़ी वारदात को मात्र चोरी में दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया।

पढ़ें- प्रयागराज: बच्चे को स्कूल लेने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, जांच शुरू