बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नए कप्तान, जो रूट की लेंगे जगह
लंदन। बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। यह आलराउंडर जो रूट की जगह लेगा, जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था। क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य …
लंदन। बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। यह आलराउंडर जो रूट की जगह लेगा, जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था। क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है। यह रॉब की का पहला बड़ा फैसला है। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल में इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
Congratulations to our new Men's Test captain, @benstokes38! ????????
— England Cricket (@englandcricket) April 28, 2022
रॉब ने कहा, ‘‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है।’
ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान जो रूट पर कई सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे। 31 साल के बेन स्टोक्स ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अभी तक 79 मुकाबले खेल चुके हैं। साल 2017 में बेन स्टोक्स को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था। बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। बेन स्टोक्स के नाम 79 टेस्ट में 5061 रन हैं, इस दौरान उनका औसत 35.89 का रहा है। जबकि वह 174 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान बनने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं इस समर में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : चोटिल होकर मुंबई इंडियंस से बाहर हुए अरशद खान, कुमार कार्तिकेय को टीम में मिली जगह
