रायबरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली।   राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में गुरुवार  को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन मानेसर गुड़गॉव के प्रतिनिधि अमित के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया। इसमें 22 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की और 8 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया है। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव और सर्वेश कुमार …

रायबरेली।   राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में गुरुवार  को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन मानेसर गुड़गॉव के प्रतिनिधि अमित के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया। इसमें 22 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की और 8 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया है।

इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव और सर्वेश कुमार राय की ओर से कैरियर काउंसलिंग के सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें उनकी ओर से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताये गये।

संस्थान के कार्यदेशक सुरेश दीक्षित द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थीयों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रशिक्षार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीसीपीसी प्रभारी सीएम श्रीवास्तव, उमा त्रिवेदी, आकाश कुमार ने चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

पढ़ें- बरेली: कैंपस प्लेसमेंट के तहत 62 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

संबंधित समाचार