मुरादाबाद : युवक की गला दबाकर हत्या, शमशान घाट के पास मिला शव
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सीओ व इंस्पेक्टर कटघर भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला …
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सीओ व इंस्पेक्टर कटघर भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। जबकि मृतक के परिजनों ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है।
कटघर थाना क्षेत्र में प्रभात मार्केट टावर गली निवासी 45 वर्षीय प्रभुदयाल बेलदारी करते थे। वह मानसिक रूप से बीमार थे। इसके चलते वह अक्सर घर से चले जाते थे। उनके परिवार में पत्नी धर्मवती के अलावा चार बच्चे राहुल, ज्योति, नीरज और खुशी हैं। राहुल और ज्योति की शादी हो चुकी है। धर्मवती और राहुल ने बताया कि उनके पिता राजमिस्त्री के साथ बेलदारी करते थे। वह अक्सर बिना बताए घर से गायब हो जाते थे। दो दिन पहले वह काम पर जाने को कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे।
मंगलवार और बुधवार को परिजन उनके लौटने का इंतजार ही करते रहे। मगर जब दो दिन बीतने के बाद भी वह घर नहीं आए तो गुरुवार को परिजनों ने तलाश करना शुरू किया। बेटा नीरज और बड़े भाई प्रेम सिंह तलाश ही कर रहे थे कि तभी गुलाबबाड़ी शमशान घाट के पास उनका शव पड़ा होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।
जानकारी पाकर सीओ कटघर आशुतोष तिवारी और इंस्पेक्टर आरपी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रभुदयाल की गला घोटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। उनके बेटे राहुल और पत्नी ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है।
सात दिन पूर्व ही हुई थी बड़े बेटे राहुल की शादी
प्रभुदयाल की पत्नी धर्मवती ने बताया कि उन्होंने सात दिन पूर्व ही बड़े बेटे राहुल की शादी की थी। इसके चलते परिवार में चारों ओर खुशियां बिखरी हुईं थीं। मगर उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई उनके पति की हत्या भी कर सकता है। धर्मवती का कहना है कि उनके पति सीधे-साधे व्यक्ति थे। वह दिमागी रूप से भी कमजोर थे। किसी ने उनकी या उनके परिवार की कोई रंजिश भी नहीं है। ऐसे में भला उनके पति की कोई हत्या क्यों करेगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अवैध तरीके से अस्पताल चलाने में तीन पर मुकदमा
