जम्मू-कश्मीर के Pulwama में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, ऑपरेशन जारी
कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज यानी बुधवार शाम को पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा बनाये गये घेरे में जैश के 2-3 आतंकवादियों …
कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज यानी बुधवार शाम को पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा बनाये गये घेरे में जैश के 2-3 आतंकवादियों को घेर लिया गया है। लेकिन अभी उस इलाके में कुछ आम नागरिकों के फंसे होने की खबर है। मुठभेड़ से होने वाली किसी भी क्षति से आम नागरिकों को बचाने के लिए इस सैन्य ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोका गया था। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हुआ है।
आपको बता दें कि इसके पहले पिछले हफ्ते शनिवार को भी दक्षिण कुलगाम के इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 2 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। आपको बता दें कि बीते 3 दिनों में घाटी में अलग-अलग दो एनकाउंटर में जवानों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। शनिवार को एनकाउंटर की जगह से जवानों को 2 एके-47, 7 मैग्जीन और नौ हैंड ग्रेनेड मिले।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उन्होंने जिले के मीरहामा इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की खबर सुनी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया और आतंकियों से बार- बार आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने उनकी बात न सुनकर उनपर गोली बारी शुरू कर दी थी जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें- आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब को दहलाने की दी धमकी, 21 स्थानों को निशाना बनाने की तैयारी
