बरेली: कोरोना जांच बढ़ाने को सड़कों पर उतरेंगी एमएमयू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। गैर प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के नये मामलों को लेकर शासन ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब शहर में एमएमयू यानि मेडिकल मोबाइल यूनिट को सड़क पर उतारा जा रहा है। इस संबंध में एमएमयू प्रभारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि शहर में रैंडम सैंपलिंग के लिए एमएमयू को …

अमृत विचार, बरेली। गैर प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के नये मामलों को लेकर शासन ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब शहर में एमएमयू यानि मेडिकल मोबाइल यूनिट को सड़क पर उतारा जा रहा है। इस संबंध में एमएमयू प्रभारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि शहर में रैंडम सैंपलिंग के लिए एमएमयू को भेजा जाएगा।

फतेहगंज टोल प्लाजा, सेटेलाइट, सिटी रेलवे स्टेशन समेत स्थानों पर एमएमयू को भेजा जाएगा हालांकि इससे पूर्व स्टाफ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में 300 बेड कोविड अस्पताल स्थित कोरोना फ्लू कार्नर, जिला अस्पताल स्थित ट्रूनेट लैब, रेलवे स्टेशन, सेटेलाइट पर टीमें कोरोना जांच कर रही हैं। शासनादेश के अनुपालन में जिले में रोजाना चार हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्लाट पर कब्जा कर डाक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी

संबंधित समाचार