बरेली: प्लाट पर कब्जा कर डाक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी
अमृत विचार, बरेली। दबंगों ने खाली पड़े प्लाट पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसमें नल लगाने का प्रयास किया। महिला डाक्टर जब प्लाट पर पहुंचीं और इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर तमंचा तान दिया और कब्जा छोड़ने के बदले उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। हंगामा होने पर वहां यूपी …
अमृत विचार, बरेली। दबंगों ने खाली पड़े प्लाट पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसमें नल लगाने का प्रयास किया। महिला डाक्टर जब प्लाट पर पहुंचीं और इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर तमंचा तान दिया और कब्जा छोड़ने के बदले उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। हंगामा होने पर वहां यूपी 112 पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
सुभाषनगर के नेकपुर के पास की रहने वाली डा. भारती गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 2008 में तुलाशेरपुर स्थित विष्णु धाम कॉलोनी में एक प्लाट लिया था। प्लाट मालिक मधुरानी पत्नी एके गर्ग ने रजिस्ट्री भी कर दी थी। इसके बाद डा. भारती गुप्ता ने प्लाट पर बाउंड्री बनाकर उसमें गेट लगा दिया। आरोप है कि वह 26 जनवरी को जब वह प्लाट पर पहुंची तो देखा की वहां पर राजेश राणा निवासी तुलाशेरपुर, अनुज मिश्रा निवासी विष्णु धाम कॉलोनी, आदित्य उपाध्याय निवासी लालपुर इज्जतनगर, अनुज सक्सेना, नवीन गोस्वामी निवासी चौरासी घंटा मंदिर के पास समेत तीन अज्ञात लोग नल लगवा रहे थे।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर तमंचा तान दिया और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब महिला के पति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने प्लाट से कब्जा छोड़ने के बदले उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। डा. भारती ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो आरोपी वहां से चले गए। डा. भारती ने एडीजी से मामले की शिकायत की। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संजय धीर, इंस्पेक्टर इज्जतनगर
महिला डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। दोष पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली, गबन मामला: 15 दिन में उपलब्ध कराने होंगे दस्तावेज, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
