लखीमपुर/खीरी: सरकार ने कसा शिकंजा तब वसूली करने वालों पर पड़ी पुलिस की नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। शहर के टैक्सी स्टैंड से संचालित होने वाले वाहनों से अवैध वसूली काफी समय से चल रही है। यह वसूली पुलिस और कथित सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के इशारे पर होती है, लेकिन सरकार के अवैध टैक्सी स्टैंडों को लेकर कड़े तेवरों से पुलिस के हाथ पांव भी ढीले हैं। सदर कोतवाली …

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। शहर के टैक्सी स्टैंड से संचालित होने वाले वाहनों से अवैध वसूली काफी समय से चल रही है। यह वसूली पुलिस और कथित सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के इशारे पर होती है, लेकिन सरकार के अवैध टैक्सी स्टैंडों को लेकर कड़े तेवरों से पुलिस के हाथ पांव भी ढीले हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह चौक के निकट एक मैजिक चालक से वसूली करते युवक को रंगेहाथ दबोचने का दावा किया है। रोडवेज चौकी प्रभारी की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है।

शहर में टेंपों और टैक्सी स्टैंडों से अवैध वसूली का धंधा बरसों से चल रहा है। सत्ता में दखल रखने वालों के इशारे पर अवैध वसूली का काला कारोबार शहर में फलफूल रहा है। पुलिस भी इसमें पीछे नहीं है। कुछ समय पहले आटो, ई-रिक्शा वालों से शहर के डॉन बॉस्को नहर पुलिया, हीरालाल धर्मशाला, स्टेशन चौराहा, संकटा देवी, गोला रोड सहित कई जगहों पर बड़े पैमाने पर वसूली होती है। इस वसूली को लेकर आए दिन मारपीट होने के मामले सामने आते हैं। कई बार ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन वसूली बंद नहीं हुई। वसूली करने वालों को नगरपालिका का भी परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सहयोग मिलता रहा है।

दोबारा सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंडों को हटाने और वसूली करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस भी अब हरकत में आ गई है। पुलिस को अब अवैध वसूली भी दिखने लगी है। टैक्सी स्टैंड की चेकिंग करने गुरू गोविंद सिंह चौक पर पहुंचे रोडवेज चौकी प्रभारी टीटू कुमार ने मोहल्ला बहादुर नगर निवासी रामनरेश गुप्ता को मैजिक से अवैध वसूली करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने उसमें गाड़ियों के नंबर और उनसे लिए गए रुपयों का विवरण भी अंकित है। चौकी प्रभारी टीटू कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लखीमपुर से सिसैया, नकहा, नानपारा जाने वाली मैजिकों से वह 20 व 30 रुपये की वसूली करता है। सदर कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी रोडवेज की तहरीर पर आरोपी रामनरेश गुप्ता के खिलाफ रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वसूली गैंग में शामिल हैं कई नामचीन
शहर में अवैध रूप से संचालित होने वाले टैक्सी और टेंपो स्टैंड पर जिसकी सत्ता उसी के कार्यकर्ता हावी हो जाते हैं और मनमानी वसूली करते हैं। इन वसूली गैंग के लोगों को सत्ता में दखल रखने वाले नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है। शायद यही वजह है कि पुलिस भी इस वसूली गैंग के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। शहर में वसूली को लेकर कई बार वसूली गैंग आमने-सामने आ चुके हैं। उनमें मारपीट के साथ ही फायरिंग तक हुई है, लेकिन मामला सत्ता में दखल रखने वाले माननीयों के चौखटों तक ही सीमित रह जाता है। पुलिस भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पाती और उनके दिहाड़ी पर रखे गए लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर कागजी कोरम पूरा करती है।

एलआरपी सहित कई स्थानों पर हो रही वसूली
शहर में वसूली गैंग सक्रिय है। उसे पुलिस का कोई भय नहीं है। गैंग के सदस्य पुलिस चौकियों और थानों के सामने भी वसूली करने से नहीं चूकते हैं। एलआरपी पुलिस चौकी के पास एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा, मेला मैदान, आदि जगहों पर मैजिकों, आटो व ई-रिक्शा चालकों से वसूली की जा रही है। अगर कोई चालक विरोध करता है तो गैंग के सदस्य उसके साथ मारपीट तक करते हैं। लेकिन सत्ता पक्ष का संरक्षण होने के कारण पुलिस भी चुप्पी साध लेती है।

अवैध संचालन करने पर आठ कार सीज
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और यातायात पुलिस ने नई बस्ती पावर हाउस के पास संचालित टैक्सी स्टैंड पर छापा मारा। टीम ने इस दौरान अवैध तरीके से टैक्सी में चलाई जा रही आठ लग्जरी कारों को पकड़ लिया। जिन्हें यातायात पुलिस ने सीज कर दिया है। सभी सीज वाहनों को पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय के बाहर खड़ा कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से टैक्सी स्टैंड से वाहनों का संचालन करने वाले चालकों और वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अरुण कुमार सिंह, एएसपी
अवैध रूप से संचालित टैक्सी, टेंपो स्टैंडों को बंद कराया जा रहा है। बुधवार को आठ कारों को सीज किया गया है। वाहनों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए 113 लाउडस्पीकर

 

संबंधित समाचार