IPL 2022, GT vs SRH: हार्दिक ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात की टीम ने नहीं किया कोई बदलाव
मुंबई। आईपीएल 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। 15वें सीजन में इन दोनों टीमों ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले …
मुंबई। आईपीएल 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। 15वें सीजन में इन दोनों टीमों ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बता दें कि हैदराबाद की टीम ने शुरुआत के 2 मुकाबले हारने के बाद अपनी लय पकड़ी है और लगातार 5 मैच अपने नाम किये है। वहीं, हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। वो इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला हारें हैं।
वहीं, टॉस जीतने के बाद मैच में गेंदबाज़ी करने को लेकर हार्दिक ने कहा कि उनके पास गेंदबाजी विभाग में 7 विकल्प हैं, जिसमे टीम के पास 5 गेंदबाज हैं। इसके अलावा मैं और राहुल, तो अगर टीम को जरूरत पड़ेगी तो ही वो गेंदबाज़ी करेंगे. वरना इस मैच में वो गेंदबाजी नहीं करेंगे।
टॉस हारने के बाद मैच पिच को लेकर बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि ये एक अच्छी पिच है। हमारे पास अच्छा करने का मौका है। टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि सुचित की जगह सुंदर वापस आएं हैं।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्क यानसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें:-आईपीएल 2022 सीजन के लिए आरसीबी के मुख्य कोच बने संजय बांगर
