पीलीभीत: दोबारा मत करना पीठ पीछे बुराई, दरोगा जी गुस्साए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तबादले को लेकर पीठ पीछे की गई बुराई का पता लगते ही एक दरोगा जी को गुस्सा आ गया। वह एक अन्य काम से थाने पहुंचे और सिपाही को सामने देखा तो उससे भिड़ गए। सिपाही किसी के द्वारा भड़काने का हवाला देते हुए शांत कराता रहा, लेकिन दरोगा ने दावा कर …

पीलीभीत, अमृत विचार। तबादले को लेकर पीठ पीछे की गई बुराई का पता लगते ही एक दरोगा जी को गुस्सा आ गया। वह एक अन्य काम से थाने पहुंचे और सिपाही को सामने देखा तो उससे भिड़ गए। सिपाही किसी के द्वारा भड़काने का हवाला देते हुए शांत कराता रहा, लेकिन दरोगा ने दावा कर दिया कि उनके पास तो बुराई करते हुए का वीडियो भी मौजूद है। काफी देर तक थाने में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने इसे शांत कराया। मामला विभाग में खासा चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल, बीते दिनों एसपी दिनेश कुमार पी ने इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों के स्थानांतरण कर दिए थे। सभी तबादले अलग-अलग तिथियों में हुए थे। ऐसे में अचानक हुए फेरबदल को लेकर पुलिसकर्मियों की ओर से हटने से पीछे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। एक चौकी पर तैनात दरोगा का भी तबादला इसी दौरान हो गया था। उसके कुछ समय बाद ही सिपाही को भी नवीन तैनाती करते हुए कार्यभार ग्रहण के आदेश जारी कर दिए गए थे।

इसी बीच दरोगा को पता चला कि सिपाही अपने तबादले को लेकर कुछ परिचितों से उनके नाम का जिक्र कर रहा है। यह बात उन्हें नागवार गुजर गई। मंगलवार को वह किसी काम से थाने पहुंचे थे। वहां पर सिपाही को मौजूद देखा तो वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटे। पीठ पीछे की जा रही बुराई भलाई को लेकर सवाल किया। वह गुस्सा गए तो उनकी आवाज भी तेज हो चुकी थी।

सिपाही का कहना था कि उसने किसी से उनके बारे में कोई बात नहीं की है। मगर, दरोगा ने दावा कर दिया कि उनके पास इसके पुख्ता साक्ष्य हैं। वीडियो भी बनी हुई है। काफी देर तक दोनों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। किसी तरह साथी पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक समेत सात पर एफआईआर

संबंधित समाचार