Instagram पर TikTok वाला फीचर्स, अब Reels बन सकेंगी और भी शानदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इन दिनों Reels बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप टिकटॉक को मिस कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Instagram पर टिकटॉक वाला अनुभव महसूस कर सकते हैं। पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक नए फीचर की …

इन दिनों Reels बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप टिकटॉक को मिस कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Instagram पर टिकटॉक वाला अनुभव महसूस कर सकते हैं।

पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए Reels अब और मजेदार हो जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी टिकटॉक की तरह Templates फीचर पर काम कर रही है। इसके जरिए इंस्टाग्राम क्रिएटर्स पहले से मौजूद फॉर्मेट में रील्स बना सकेंगे। टेम्पलेट्स टूल फीचर को फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है।

नया फीचर टिकटॉक में ‘टेम्पलेट्स’ फीचर की तरह ही होगा, जो यूजर्स को प्रीसेट फॉर्मेट में अपने फोटो या वीडियो को जोड़ने की अनुमति देगा। इस फॉर्मेट को सबसे पहले मार्केटिंग मैनेजर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जोसेफिन हिल ने स्पॉट किया था। उन्हें इस फीचर का जल्दी एक्सेस मिल गया और उन्होंने मार्च में अपने कुछ इंप्रेशन शेयर किए।

बिजनेस इनसाइडर से बात करते हुए जोसेफिन ने कहा कि एक चीज जिसकी मुझे तलाश थी, विशेष रूप से इंस्टाग्राम रील्स के साथ, वह कुछ ऐसा था जो टिकटोक के ऑडियो सिंक से मिलता-जुलता था, जहां क्लिप पूरी तरह से म्यूजिक के अनुरूप होते हैं।

मेटा के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हम आपके लिए किसी अन्य रील से मौजूदा टेम्पलेट का इस्तेमाल कर नई रील बनाने की सुविधा को टेस्ट कर रहे हैं।” टिकटॉक वीडियो के इंटरनेट पर पॉपुलर होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स को 2020 में पेश किया गया था।

इसे भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी में ले आएंं ये पंखा, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 15 घंटे से ज्यादा