रायबरेली: पुलिस बल के जवानों को मानसिक मजबूती और आत्मबल बढ़ाने के लिये दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों को मानसिक मजबूती और आत्मबल बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कुल 130 जवान भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण जिले के डलमऊ में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 46 वीं वाहिनी बटालियन में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र …

रायबरेली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों को मानसिक मजबूती और आत्मबल बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कुल 130 जवान भाग ले रहे हैं।

यह प्रशिक्षण जिले के डलमऊ में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 46 वीं वाहिनी बटालियन में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबंधित करते हुए उप सेनानायक भगवान सिंह ने सभी जवानों को शुभकामनाएं देते कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आप न सिर्फ खुद को स्वस्थ रख सकते हो अपितु आप में कार्य दक्षता को भी बढ़ा सकते हो। इससे आप अपनी ड्यूटी के दौरान खुद को बेहतर स्थापित करने में सक्षम होंगे।

इस आयोजन ने राम भोले शुक्ल व प्रशिक्षक निधि और आकांक्षा के द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग स्ट्रेस मैनेजमेंट और व्यक्तिगत उत्कृष्टता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें दो अधिकारी बीस अधिनस्थ अधिकारी , तीन महिला अधिकारी के आलावा 105 अन्य जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पढ़ें- अयोध्या: शौर्य दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने वीर सैनिकों को किया याद

संबंधित समाचार