Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने हटाया लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक के बाद हुआ फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या।  देश में लाउडस्पीकर और अजान विवाद के बीच सीएम योगी ने राज्य में सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने निर्देश दिया था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए। इसी बीच अब जिले में राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने मिलकर धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का बड़ा …

अयोध्या।  देश में लाउडस्पीकर और अजान विवाद के बीच सीएम योगी ने राज्य में सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने निर्देश दिया था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए। इसी बीच अब जिले में राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने मिलकर धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का बड़ा उदाहरण पेश किया है। दोनों जगहों पर लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया गया है।

अयोध्या के राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद ने लाउडस्पीकर विवाद के एक अहम फैसला किया है। अयोध्या की एसडीएम सान्या छाबड़ा ने बताया कि राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद दोनों ही शहर के गांधी चौक मोहल्ले में स्थित हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दोनों एक दूसरे से कुछ मीटर की दूरी पर हैं। ऐसे में दोनों जगहों पर लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया गया है। ये फैसला शांति समिति की बैठक के बाद हुआ है।

पढ़ें- झांसी: मंदिर-मस्जिद से पुजारी और इमाम ने खुद उतारे लाउडस्पीकर, कही यह बात

संबंधित समाचार