बरेली: दरगाह प्रमुख के नाम से जालसाज ने किया फोन, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत प्रमुख के नाम और पदनाम से अज्ञात व्यक्ति ने आरआई और कोतवाली पुलिस को फोन करके बताया कि दरगाह पर तैनात पुलिस का व्यवहार सही नहीं है। जबकि दरगाह प्रमुख और वहां के लोगों को वहां तैनात पुलिसकर्मियों से कोई शिकायत नहीं है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत प्रमुख के नाम और पदनाम से अज्ञात व्यक्ति ने आरआई और कोतवाली पुलिस को फोन करके बताया कि दरगाह पर तैनात पुलिस का व्यवहार सही नहीं है। जबकि दरगाह प्रमुख और वहां के लोगों को वहां तैनात पुलिसकर्मियों से कोई शिकायत नहीं है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की कि 22 अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से आरआई और कोतवाली पुलिस को उनका नाम और पदनाम लेकर फोन किया गया कि दरगाह पर तैनात पुलिस कर्मियों का व्यवहार ठीक नहीं है।

जबकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार ठीक है और वह लोग संतुष्ट हैं। दरगाह प्रमुख का कहना है कि इस तरह से उनके नाम और पदनाम का इस्तेमाल कर शासन और प्रशासन में उनके नाम का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी का पीआरओ बनकर किया था फोन

जिस नंबर से दरगाह प्रमुख का नाम और पदनाम का दुरुपयोग किया गया है। इसी फोन नंबर से कुछ दिन पहले बहेड़ी में एक वाहन को फ्री में टोल प्लाजा पास करने की सिफारिश की गई थी। उस समय भी झूठी शिकायत और पीआरओ का नाम लेने वाले मामले में बहेड़ी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

संबंधित समाचार