बिजनौर : नामांकन कराने झुग्गी-झोंपड़ी पहुंचे एसडीएम मनोज कुमार सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। एसडीएम मनोज कुमार सिंह सोमवार को झुग्गी-झोपड़ी में पहुंच गये और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के बारे में बातचीत की। उपजिलाधिकारी के शिक्षा अभियान को लेकर घुमंतु परिवारों में जाने की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली तो वह भी स्टाफ को लेकर पहुंच गये। जिसके बाद जनप्रतिनिधि …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। एसडीएम मनोज कुमार सिंह सोमवार को झुग्गी-झोपड़ी में पहुंच गये और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के बारे में बातचीत की। उपजिलाधिकारी के शिक्षा अभियान को लेकर घुमंतु परिवारों में जाने की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली तो वह भी स्टाफ को लेकर पहुंच गये। जिसके बाद जनप्रतिनिधि के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

सोमवार को दोपहर बाद एसडीएम मनोज कुमार सिंह तहसील के सामने फ्लाईओवर के नीचे खुले में जीवन-यापन करने वाले झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवारों में पहुंचे गये और बच्चों को टॉफी और चॉकलेट का वितरण करने लगे। जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के कर्मचारी और कई जनप्रतिनिध भी पहुंचे गये, एसडीएम ने घूमन्तु लोगों को शिक्षा का महत्व बताते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और बच्चों को टॉफी और चाकलेट बांटी। बच्चे भी एसडीएम मनोज कुमार सिंह के साथ खेलने लगे।

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों ने अधिकारी को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवारों का दुखड़ा सुनकर अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या निस्तारण का निर्देश दिया। एसडीएम की बात सुनकर अभिभावकों ने पांच बच्चों का स्कूल में नामाकन कराया है और अन्य बच्चों को भी स्कूल भेजने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम मनोज कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है, आधुनिक युग में अनपढ़ इंसान एक पशु के समान समझा जाता है। उन्होंने अभिभावकों से स्कूल चलो अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। इस मौके पर भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, बीआरसी मोबीन हसन सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डीएम के आदेश से खिला बुजुर्ग दंपति का चेहरा, फ्री में होगा आंखों का ऑपरेशन

संबंधित समाचार