काशीपुर: बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार पिता की वाहन की टक्कर से मौत
काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम बलिया थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी निवासी सोमपाल सिंह (45) के पुत्र की आगामी 30 अप्रैल को …
काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्राम बलिया थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी निवासी सोमपाल सिंह (45) के पुत्र की आगामी 30 अप्रैल को लगन टीका तथा 10 मई को शादी है। शादी की तैयारियों को लेकर सोमपाल कार्ड बांटने निकला था। बीती रविवार की शाम वह बाइक से जसपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुंडा थाने के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
