बहराइच: बिना खड़ंजा निर्माण के ही लाखों का किया वारा-न्यारा, ब्लॉक प्रमुख ने डीएम को लिखा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के बलहा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाई किए जाने की मांग की है। बलहा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख ने लिखा है कि …

बहराइच। जिले के बलहा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाई किए जाने की मांग की है। बलहा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है।

जिसमें ब्लॉक प्रमुख ने लिखा है कि विकास खंड के ग्राम नानपारा देहाती के भाज्जापूरवा निवासी फरमान के मकान से होलिका दहन स्थल तक खड़ंजा निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने फर्जी खड़ंजा निर्माण दिखाकर लाखों रुपए निकाल लिया है। ऐसे में इनकी जांच कराकर इनके विरुद्ध कार्यवाई की जाए। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया जाए।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: अब ब्लॉक प्रमुख लिखेंगे विकास खंड अधिकारी की एसीआर, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा

संबंधित समाचार