मुरादाबाद : राज्यसभा सांसद ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। प्रमुख अधीक्षक डॉ.एनके गुप्ता से व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा। राज्यसभा सांसद जब अस्पताल में पहुंचे तो पर्चा काउंटर पर कर्मचारी नदारद था, जबकि लोग कतार में खड़े थे …

मुरादाबाद, अमृत विचार। राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। प्रमुख अधीक्षक डॉ.एनके गुप्ता से व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा।

राज्यसभा सांसद जब अस्पताल में पहुंचे तो पर्चा काउंटर पर कर्मचारी नदारद था, जबकि लोग कतार में खड़े थे इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। दवा की लाइन में खड़े लोगों से मिल रही दवाइयों की उपलब्धता जानी, मरीजों के द्वारा कई दवा बाहर से लिखी होने की जानकारी पर प्रमुख अधीक्षक से दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। ओपीडी में पर्चा काउंटर पर लाइन में खड़े होकर उन्होने पर्चा बनवाया।

कर्मचारियों को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया। ओपीडी में दवा वितरण आदि की तस्दीक भी की। इसके बाद अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल जाना। उनसे इलाज के बारे में जानकारी ली। कई मरीजों ने उन्हें बताया कि कुछ दवाएं बाहर से लिखी जा रही हैं इस पर उन्होने प्रमुख अधीक्षक से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखकर उन्होंने मरीजों के बैठने के लिए बेंच लगवाने का भी निर्देश दिया। जिससे मरीज व उनके तीमारदारों को अधिक समय तक धूप में न खड़ा होना पड़े।

ये भी पढ़ें:- बाजपुर: बिजली कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

संबंधित समाचार