राज़-ए-उल्फ़त छुपा के देख लिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

राज़-ए-उल्फ़त छुपा के देख लिया दिल बहुत कुछ जला के देख लिया और क्या देखने को बाक़ी है आप से दिल लगा के देख लिया वो मिरे हो के भी मिरे न हुए उन को अपना बना के देख लिया आज उन की नज़र में कुछ हम ने सब की नज़रें बचा के देख लिया …

राज़-ए-उल्फ़त छुपा के देख लिया
दिल बहुत कुछ जला के देख लिया

और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया

वो मिरे हो के भी मिरे न हुए
उन को अपना बना के देख लिया

आज उन की नज़र में कुछ हम ने
सब की नज़रें बचा के देख लिया

‘फ़ैज़’ तकमील-ए-ग़म भी हो न सकी
इश्क़ को आज़मा के देख लिया

फैज़ अहमद फैज़

पढ़ें-कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है…

संबंधित समाचार