Ligue-1 : पेरिस सेंट जर्मेन ने रिकार्ड 10वीं बार जीता फ्रांसीसी लीग-1 का खिताब
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 10वीं बार ‘लीग-1’ का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की। पीएसजी ने लेंस के खिलाफ अपना मैच 1-1 से ड्रा खेला जो कि खिताब जीतने के लिये पर्याप्त था। A ?th historic title! Throwback to all the title celebrations in …
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 10वीं बार ‘लीग-1’ का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की। पीएसजी ने लेंस के खिलाफ अपना मैच 1-1 से ड्रा खेला जो कि खिताब जीतने के लिये पर्याप्त था।
A ?th historic title!
Throwback to all the title celebrations in pictures ??
???? – ???? – ???? – ???? – ???? – ???? – ???? – ???? – ???? – ????
? #????????? ?
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) April 24, 2022
पीएसजी ने इस तरह से सेंट एटिने और मार्सेली के 10 खिताब के रिकार्ड की बराबरी की। पीएसजी का 2011 के बाद यह पिछले 10 टूर्नामेंट में आठवां खिताब है। इस बीच केवल मोनाको (2017) और लिली (2021) ही पीएसजी के विजय अभियान पर रोक लगा पाये थे।
लेन्स के खिलाफ मैच में पीएसजी के लिये लियोनेल मेस्सी ने 68वें मिनट में गोल किया। लेन्स के लिये कोरेनटिन जीन ने 88वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
