गोंडा: महिला के बदले दिया पुरुष का शव, अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुआ खुलासा, मचा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के गांव गुरसड़ी में शुक्रवार को 40 साल की रीता देवी की एक विवाद के दौरान मारपीट हो गई थी। उनके सिर पर ईट से हमला कर दिया था। इलाज के लिए उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई थी। रविवार …

गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के गांव गुरसड़ी में शुक्रवार को 40 साल की रीता देवी की एक विवाद के दौरान मारपीट हो गई थी। उनके सिर पर ईट से हमला कर दिया था। इलाज के लिए उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई थी।

रविवार को परिजन महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे थे। वहीं, आरोपी संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका रीता देवी के पति सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को शाम 4 से 5 बजे के बीच मृतक रीता देवी का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद डेडबॉडी दी गई। हम सभी लोग डेडबॉडी लेकर अपने गांव गुरसड़ी आ गए थे। तभी करीब एक घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस से एक आता था।

इसमें कहा गया कि आप लोग दूसरा शव लेकर चले गए हैं। जो आपके पास है वह पुरुष की डेडबॉडी है। उसे वापस वापस करके महिला का शव ले जाइए। सुरेश ने बताया कि फोन पर इतनी बात सुनकर होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में हम सभी लोग उल्टे पांव पोस्टमार्टम की ओर चल पड़े।

परिजन शव को लेकर गोंडा गए और उन्हें महिला का शव रिसीव कराया गया। उसके पश्चात शव लेकर परिजन देर शाम घर पहुंचे। जहां उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

पढ़ें- लखनऊ: बहन के सामने ही आशिक को चचेरे भाइयों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार