लखनऊ: बहन के सामने ही आशिक को चचेरे भाइयों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मलिहाबाद में भाइयों ने बहन के प्रेमी को चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। एक के बाद एक चाकू से कई वार किए। तब तक मारा जब तक वह मर नहीं गया। यह सब उन्होंने बहन के सामने ही किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी अमित और अभिषेक …

लखनऊ। मलिहाबाद में भाइयों ने बहन के प्रेमी को चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। एक के बाद एक चाकू से कई वार किए। तब तक मारा जब तक वह मर नहीं गया। यह सब उन्होंने बहन के सामने ही किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी अमित और अभिषेक की तलाश कर रही है।

मामला मलिहाबाद की रहीमाबाद चौकी के जुगलराजगंज गांव का है। शनिवार रात घर में लड़की अकेली थी, उसकी मां छोटे भाई के साथ शादी में गई थी। तभी लड़की से मिलने उसका प्रेमी रोहित कुमार आ गया। दोनों घर में एक साथ थे। उन्हें किसी के आने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन चचेरे भाई पहले से ही घर पर नजर रख रहे थे। चचेरे भाई अमित और अभिषेक घर के बाहर बाइक खड़ी देखी तो शक हुआ।

अंदर जाकर देखा तो बहन प्रेमी के साथ थी। यह देखते ही वह बौखला गए। पहले हाथापाई हुई, फिर चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ रोहित ने वहीं दम तोड़ दिया। दोनों आरोपी उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गए। घर में प्रेमी की लाश पड़ी देख युवती को कुछ सूझ ही नहीं रहा था। उसने मृतक के भाई विपिन को ही फोन मिला दिया। बताया कि रोहित को उसके भाई ने मार डाला है। यह सुनकर विपिन के हाथ-पांव फूल गए। फौरन घर के लोगों को साथ लेकर रहीमाबाद चौकी पहुंचा और हत्या की जानकारी दी।

रविवार सुबह तड़के पुलिस घर पहुंची तो घर में रोहित की लाश पड़ी थी और युवती लाश के पास बैठी फूट-फूट कर रो रही थी। सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि विपिन के घरवालों की तहरीर के आधार पर आरोपी अमित और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती से पूछताछ की गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है, रोहित लड़की से मिलने आया था सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि विपिन के घरवालों की तहरीर के आधार पर आरोपी अमित और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती से पूछताछ की गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है, रोहित लड़की से मिलने आया था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: घर में महिला की गला रेतकर हत्या, बाजार में फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार