सीतापुर: महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में महंत बजरंग मुनि दास को मिली जमानत
सीतापुर। एक विशेष समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने वाले कमाल सराय स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को जमानत मिल गई है। उन्हें रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रिहा किया गया। उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संगत तक पहुंचाया गया, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बजरंग …
सीतापुर। एक विशेष समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने वाले कमाल सराय स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को जमानत मिल गई है। उन्हें रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रिहा किया गया। उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संगत तक पहुंचाया गया, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बजरंग मुनि दास पर आरोप है कि उन्होंने खैराबाद कस्बे में कलश यात्रा के दौरान विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। यह वीडियो महिला आयोग के संज्ञान में भी आया, जिसके बाद बजरंग मुनि दास के खिलाफ खैरागढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
महंत बजरंग मुनि दास को 13 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया था। करीब 10 दिन बाद उनकी जमानत याचिका अदालत ने मंजूर की। संगत में पहुंचने के बाद महंत बजरंग मुनि दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीओ सिटी पर गंभीर आरोप लगाये।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उठाया था मुद्दा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से जनता की ये अपेक्षा है कि जो लोग संतों का चोगा पहनकर, साधु-संतों का नाम बदनाम कर रहे हैं व इसकी आड़ में अपने आपराधिक कुकृत्य और जमीन हड़पने के अवैध कारनामों पर पर्दा डाल रहे हैं। ऐसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: महंत बजरंग मुनि की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने चलाईं लाठियां
