जबलपुर में ससुर-साले ने दामाद को पेट्रोल डालकर जलाया, पत्नी व सरहज ने बजाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जबलपुर। ससुराल में अपनी पत्नी और बेटी से मिलने गए दामाद को ससुर व साले ने पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पनागर पुलिस …

जबलपुर। ससुराल में अपनी पत्नी और बेटी से मिलने गए दामाद को ससुर व साले ने पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पनागर पुलिस कि माने तो रिठौरी खमरिया निवासी अमर चौधरी (27) की शादी पनागर के इमलई में मिलन चौधरी की बेटी मनीषा से एक साल पहले हुई थी। उसके एक माह की बेटी नव्या है। 13 अप्रैल को साला चरन्नीलाल चौधरी अपनी बहन मनीषा और भांजी नव्या की विदाई कर इमलई ले गया। 17 अप्रैल को उसकी पत्नी मनीषा का फोन आया।

अमर ने पूछा कि तीन दिन तक उससे बात नहीं की, तो मनीषा बोली कि तुम लड़ाई-झगड़ा करते हो, इसलिए पापा ने बात करने से रोका था। 22 अप्रैल को अमर अपनी मां रत्तो बाई, चचेरे भाई राजेश चौधरी, व बुआ शकुन चौधरी के साथ इमलई ससुराल गया। ससुराल वालों ने पत्नी को भेजन से मना कर दिया। वह वापस लौट आया। शनिवार की शाम वह अपनी बेटी से मिलने ससुराल पहुंचा।

उसके ससुर उसे देखते ही आग बबूला हो गए। आरोप है कि उसके साले मिलन ने उसके हाथ पकड़ लिए और ससुर ने पेट्रोल डालकर अमर को जला दिया। अमर को लपटो से घिरा देख उसकी पत्नी मनीशा व सरहज ने पानी डालकर आग बुझाई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए उसे शहर के पनागर अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में रिपोट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-

पुलवामा में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

संबंधित समाचार