मेरठ: कातिल सरेआम युवक पर चाकू से करता रहा वार, सांस चलती देख काटी गर्दन, फरार
मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी में रविवार की दोपहर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से वार किए गए। बीच सड़क पर युवक को चाकू मारे गए। उसके बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा। घटना के समय घटना स्थल पर …
मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी में रविवार की दोपहर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से वार किए गए। बीच सड़क पर युवक को चाकू मारे गए। उसके बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा। घटना के समय घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, मगर कातिल बेरहमी से चाकू मारते रहा।
हद तो तब पार हो गई जब कातिलों ने युवक की बीच सड़क पर ही गर्दन भी काट दी। इसके बाद भी युवक की सांस चल रही थी। तो यह देख कातिलों ने उसकी कमर में चाकू घोंप दिए। यह दिन दहला देने वाली घटना CCTV में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। मगर वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हत्या कांड पर जब पुलिस ने पुछताछ की तो उस पुछताछ के दौरान पता चला की रंजिश के चलते युवक की हत्या हुई है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर में साजिद (25) बेटा यूनुस रहता था। रविवार को वह किसी काम से ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इत्तेफाक नगर गया था। इसी दौरान पीछे से आए तीन युवकों ने साजिद को पकड़कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
चाकू लगने से साजिद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी जब घायल साजिद ने उठने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसको जिंदा देखकर फिर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना जब CCTV में कैद हुई। पड़ोस के लोगों ने CCTV की फुटेज मोबाइल में ले ली। और थाने में शिकायत के साथ वीडियों भी कराया है।
पुलिस का कहना है कि कातिलों ने साजिद पर मेन रोड पर आते-जाते लोगों के सामने मारपीट करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस दौरान क्षेत्र के लोग आरोपियों को साजिद पर हमले करते हुए देखते रहे, मगर कोई उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर सका और न ही किसी ने पकड़ने का प्रयास किया। कोशिश करी जाती तो उस युवक को बचाया जा सकता था, क्योंकि घटना स्थल के पास युवक बहुत लोग मौजुद थे मगर किसी ने आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं की। हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें-बाराबंकी: रजा मस्जिद के इमाम पर हुआ जानलेवा हमला, चाकू से गोदकर हत्या का किया गया प्रयास
