हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान की छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा, पॉट सजाए, तोरण बनाए, बनाया लजीज सलाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा 21 से 23 तक पॉट डेकोरेशन, सलाद एवं तोरण निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। तीनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग आयोजित पॉट डेकोरेशन में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मेघा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा 21 से 23 तक पॉट डेकोरेशन, सलाद एवं तोरण निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। तीनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग आयोजित पॉट डेकोरेशन में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मेघा गोस्वामी प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की कंचन द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष की प्रीति तृतीय स्थान पर रही। सलाद डेकोरेशन में बीए द्वितीय की शिवानी जाटव प्रथम, निकिता द्वितीय, राखी शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

तोरण निर्माण में बीए द्वितीय वर्ष की सरिता मेलकानी प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की सोनी रजवार द्वितीय एवं बीए द्वितीय वर्ष की नेहा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ. ऋतु सिंह, डॉ. रजनी मेहरा, डॉ. मंजू कांडपाल, डॉ. सरस्वती बिष्ट, डॉ. प्राची फर्त्याल ने निभाई। गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. विद्या कुमारी ने सभी का आभार जताया।

संबंधित समाचार