मुरादाबाद : मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पर बैठकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का सपना साकार हो गया। जिले के 51 पात्रों कों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली तो उस पर बैठकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि इसके माध्यस से वह …

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का सपना साकार हो गया। जिले के 51 पात्रों कों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली तो उस पर बैठकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि इसके माध्यस से वह कोई छोटा का रोजगार कर आजीविका का निर्वाहन करेंगे।

शनिवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी व एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विभाग द्वारा मानकों के आधार पर चुने गए 51 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य घर-घर योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने दिव्यांगजनों का उत्याहवर्धन किया।

इस मौके पर जिला दिव्यांगजन प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक बार में 25 से 30 किलोमीटर तक चल सकेगी। कंपनी द्वारा एक साल की गारंटी दी गई है। इसके अलावा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल में पीछे बॉक्स रखा गया है। इसमें सामान रखकर दिव्यांग 25 से 30 किलोमीटर पहुंचकर रोजगार कर सकते है। बताया कि जैम पोर्टल से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की खरीद की गई है। जोकि प्रति मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 44 हजार रूपये की है। कार्यक्रम में सीडीओ आनंद वर्धन, पीडी सतीश चंद्र मिश्रा, डीडीओ जीवी पाठक, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Earth Day 2022 : ‘पेड़ लगाकर उसे भूल न जाएं, संजोए रखना बेहद जरूरी’

संबंधित समाचार