आगरा: कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। शनिवार सुबह 3 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में अचानक आग लग गई। कोयले में धुआं उठते देख आनन-फानन रेलवे सुरक्षा बल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-2 पर झांसी की ओर से दिल्ली जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पहुंची …

आगरा। शनिवार सुबह 3 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में अचानक आग लग गई। कोयले में धुआं उठते देख आनन-फानन रेलवे सुरक्षा बल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-2 पर झांसी की ओर से दिल्ली जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पहुंची थी।

यात्रियों से तत्काल प्लेटफार्म खाली करा दिया। हादसे के दौरान कई ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन आने वाली थीं, सभी को आउटर पर रोक दिया गया। इस बीच आरपीएफ की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग के एफएसएसओ सागर गुप्ता ने बताया की ट्रेन चलने पर कोयला आपस मे टकराता है, उसी घर्षण के कारण चिंगारी उठने से आग लगी थी। आग पर काबू पाया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना किया गया है।

पढ़ें- आगरा : हाथ बांधकर ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती,घरवाले नहीं माने विवाह को तो दे दी जान

 

संबंधित समाचार